कोडरमा, जून 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर का 68वां स्थापना दिवस श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ भव्यता से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को गुलाब के फूलों और हरियाली से सजाया गया, जो आकर्षण का केंद्र बिंदु था। भजन संध्या की शुरुआत भजन गायक सुदेश छाबड़ा की दिव्य प्रस्तुति वीर बजरंगबली तेरा अंगना फूलों से चमकता है. से हुई, जिसके बाद सीमा बर्णवाल ने अंजनी के लाला हैं, संकट हरने वाला हैं...,गुड़िया देवी द्वारा धीरे-धीरे मां अखियां खोल .... समेत कई भजन प्रस्तुत किये गये। मौके नम्रता बर्णवाल, वर्षा देवी, मंजु बर्णवाल, बबीता देवी, पिंकी बर्णवाल, सुजाता जोशी, अंजली बर्णवाल, ममता बर्णवाल, रूबी बर्णवाल, पल्लवी बर्णवाल, अंजू बर्णवाल, दीपा गुप्ता, सोनी जायसवाल, सारिका खाटुवाला, अंजू लढ्ढा, रेणु तर्वे, प्रेमलता देवी, शा...