रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- पंतनगर। गुरुवार को पंतनगर विवि में स्थापना दिवस सप्ताह के तहत 'बैटल ऑफ बैंड्स' का रंगारंग आयोजन हुआ। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग और एल्यूमिनी एल्मामेटर एडवांसमेंट एसोसिएशन (4ए) के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव डॉ. दीपा विनय ने किया। विवि के विभिन्न महाविद्यालयों की आठ बैंड टीमों ने अपनी ऊर्जावान और मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल में डॉ. भावना, डॉ. सलिल तिवारी और अंजना श्रीवास्तव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. किरण राणा ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...