लखनऊ, दिसम्बर 11 -- तेलीबाग का नेपालगंज गुरुवार को शिरडी वाले साईं बाबा के जयकारों से भक्तिमय वातावरण में डूब गया। साईं तेरे हजारों हाथ..... जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए रहे। 18वें साई स्थापना दिवस का शुभारंभ इसी तरह से धूमधाम से किया गया। नागेश्वर मंदिर से साईं भक्तों ने बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं द्वारा विधि- विधान से पूजा-अर्चना के बाद पालकी यात्रा नेपालगंज से होते हुए तेलीबाग बाजार, गांधी नगर, शनिदेव मंदिर चौराहा से होते हुए वापस नागेश्वर मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया। यात्रा के दौरान साईं भजनों पर नाचते-गाते भक्तों ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। ढोल और डीजे की धुनों से शोभायात्रा और भी मनमोहक दिखाई दी। शाम को नागेश्वर ...