फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। सोमवार को गंगा जमुनी तहजीब से ओतप्रोत अपना फतेहपुर 199 वर्ष को हो गया। स्थापना दिवस पर कई स्थानों पर दीपकों की झिलमिल रोशनी के बीच केक कटा और हैप्पी बर्थ डे फतेहपुर का शोर गूंजता रहा। कहीं 199वीं वर्षगांठ पर उतने दीपक जलाते हुए एकता और आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं पौराणिक धरोहरों को संजोने का संकल्प लिया गया। स्थापना दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, डीएम रविन्द्र सिंह, सीडीओ पवन कुमार मीना ने 18.79 लाख की लागत से नवनिर्मित जिला संग्रहालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया। अब लोग संग्रहालय में रखी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक धरोहरों, गजेटियर, साहित्यिक और क्रांतिकारियों से जुड़ी पुस्तके, उत्खनन से प्राप्त पुरातात्विक धरोहरों का अवलोकन कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि फतेहपुर की स्थापना 1826 हुई थी। जनपद ...