बागेश्वर, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। नुमाइशखेत मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। अतिथियों ने रिबन काटकर स्टॉलों का उद्घाटन किया। विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड राज्यगीत के सामूहिक गायन से हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उत्तराखंड की सांस्कृतिक की झलक देखने को मिली। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे एवं दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षकण और अधिकारियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में बायर-सेलर मीट का आयोजन भी किया, जिसमें स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और विक्रय को प्रोत्साहित किया। कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, दुग्ध, उद्योग, ...