प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। आकर्षक और अनुशासित पथ-संचलन, शस्त्र पूजन, सामूहिक योग, व्यायाम एवं दंड प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर गुरुवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। पथ-संचलन का सिलसिला 12 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों से चलता रहेगा। यह निर्णय शताब्दी वर्ष को देखते हुए लिया गया है। स्थापना दिवस पर अलग-अलग स्थान पर संघ पदाधिकारियों ने बौद्धिक सत्र में संगठन की रीति-नीति तथा सामाजिक परिवर्तन की भावी रणनीति की जानकारी दी। नैनी स्थित अवंतिका बाई बस्ती में पथ-संचलन के दौरान गणवेशधारी स्वयंसेवक कंधे पर दंड रखकर घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए निकले तो महिलाओं एवं पुरुषों ने 'भारत माता की जय एवं 'जय श्रीराम के उद्घोष से उत्साह बढ़ाया। पथ-संचलन के पूर्व शस्त्र पूजन हुआ। काशी प्रांत के प्रांत प्रचार...