बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास सोलागीडीह स्थित बाबा बैजनाथ सेवा समिति की ओर से संचालित वृद्ध सेवा आश्रम के पांचवें स्थापना दिवस पर बोकारो उपायुक्त अजय कुमार झा आश्रम पहुंचे। वहां रह रहे बुजुर्गों से कुशल क्षेम पूछा। आश्रम को अपना बताते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं इससे आश्रम में माता-पिता को वृद्धावस्था में अकेले छोड़ने को लेकर एक नाटक मंचन किया गया। जिस नुक्कड़ नाटक को देखकर उपस्थित लोगों की आंखें भर आई। भजन मंडली द्वारा पूजा-पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया। पहली बार वृद्धाश्रम पहुंचे नाड़ी वैद्य नीरज मिश्रा ने हर माह तीन दिन वृद्धजनों को मुक्त चिकित्सा उपलब्ध कराने की घोषणा की। अंजनी कुमार रूपक ने कहा कि आश्रम में रहे रहे माताजी एवं प्रभु जी को हर सुख सुविधा का ध्यान रखा जाता है। हर सप्ताह स्वास्थ्य जांच, खान-पान, म...