आगरा, नवम्बर 7 -- भारत स्काउट एवं गाइड के 75वें स्थापना दिवस को शुक्रवार को डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी/ जिलाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड अरविंद मल्लप्पा बंगारी को बैज लगाकर मनाया गया। एएसओसी प्रीति कुमारी ने संस्था द्वारा शहर में किए जागरूकता कार्यक्रम एवं आयोजित शिविरों के बारे में जानकारी दी। जिला सचिव रेनू भारद्वाज ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को बैज लगाया। डीएम ने स्वयंसेवकों में देश प्रेम एवं समाज सेवा की भावना विकसित करने की बात कही। जिला मुख्यायुक्त डॉ.अनिल वशिष्ठ, डीआईओएस, डीआईओएस-2, डायट प्राचार्य, बीएसए जितेंद्र गोंड, मानवेंद्र सिंह, डॉ.ममता शर्मा, डॉ.अतुल कुमार जैन, डॉ.मनोज कुमार पाठक, डॉ. दिग्विजय पचौरी, कुसुम वर्मा, सुधीर कुमार जैन, लाखन सिंह, भावना सिंह, कमल सिंह, आराधना सिंह एवं विष्णु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...