पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।पूर्णिया स्थापना दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पल्लवी आनंद की देखरेख में पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विधिक सेवा, नालसा स्कीम, विधिक सेवा के लिए पात्रता एवं मध्यस्थता के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। स्टॉल के माध्यम से आम लोगों के बीच पंपलेट का वितरण कर जिला विधिक सेवा के कार्यो के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...