शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- जलालाबाद में श्री खाटू श्याम प्रतिमा के स्थापना दिवस से पूर्व श्री श्याम मित्र मंडल कमेटी के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंगलवार को जलालाबाद के नवीन मंडी समिति में श्री खाटू श्याम प्रतिमा का अनावरण करते हुए स्थापना दिवस के रूप धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री खाटू श्याम मंदिर में स्थापना से पूर्व उनकी प्रतिमा को रथ पर रखकर कमेटी के नेतृत्व में नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर मोहल्ला नौसारा, बरेली फर्रूखाबाद रोड, जमदग्नि नगर, मुख्य चौराहा आंबेडकर पार्क मोहल्ला प्रतापनगर होते हुए नवीन मंडी समिति पर समापन हुई। शोभायात्रा के दौरान भक्तजन महिलाएं भी सांस्कृतिक धुनों पर नृत्य कर रही थीं, जबकि भक्तजन अबीर गुलाब एक दूसरे को लगा रहे थे। कमेटी के हरिओम गुप्ता, साजन गुप्त...