लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक, चौपटिया स्थित श्री संतोषी माता मंदिर का तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सुबह से रात तक मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजता रहा। दिनभर पूजन, आरती, शृंगार, भजन कीर्तन के साथ ही शाम को भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। सुबह ब्रह्ममुहूर्त में शंखनाद के साथ ही मंदिर के कपाट खुले। मां की भव्य आरती हुई। इसके बाद माता के दरबार को फूलों से सजाया गया और मां का सुंदर शृंगार किया गया। शृंगार दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भावपूर्ण भजन कीर्तन से माता की अरदास की। मंदिर सचिव हिमांशु ने बताया कि शाम को आचार्यों द्वारा शिव पंचाक्षरस्त्रोतम और मधुराष्टकम का पाठ किया गया। संध्या आरती के बाद रात में भक्तों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...