चंदौली, नवम्बर 16 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को स्थापना दिवस एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी सभागार को आकर्षक फूलों और झालरों से सजाया गया था, जहां छात्रों और अतिथियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा (बिहार) के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह मुख्य अतिथि थे। प्रो. हरिकेश सिंह ने महाविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि धानापुर जैसे क्षेत्र में इस संस्थान ने शिक्षा के स्तर को नई दिशा प्रदान की है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ध्रुवभूषण सिंह ने स्थापना दिवस को संस्थान की गौरवपूर...