गढ़वा, नवम्बर 10 -- मेराल। बीडीओ यशवंत नायक ने सोमवार को प्रखंड के सभागार में बीपीओ, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पंचायत में 11 और 12 नवंबर को विशेष ग्राम सभा और विशेष रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बीडीओ ने सभी लोगों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर सभी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित करें। उक्त संबंध में बीपीओ आदम अली ने बताया कि 11 नवंबर को मनरेगा पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 12 नवंबर को आवास से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत में आठ से दस बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मनरेगा मजदूर बागवानी सखी ग्रामीण व पंचायत कर्मचारी जुलूस में भाग लेंगे। 10 बजे से बारह बजे तक विशेष ग्राम सभा व विशेष रोज़गार दिवस का आयोजन किया जाएगा। उसके...