धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद गुरुनानक कॉलेज में शनिवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस सह जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एक, दो और मेरा युवा भारत (माई भारत) धनबाद के संयुक्त तत्वावधान प्राचार्य डॉ रंजना दास की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ रैली का निकाली। कॉलेज में विविध कार्यक्रम हुए। प्राचार्य डॉ रंजना दास ने झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं को एक सशक्त झारखंड बनाने का आह्वान किया। एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. दलजीत सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की गौरव गाथा युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी। मौके पर प्रो. अमरजीत सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. दीपक कुमार, प्रो. संजय सिन्हा, प्रो. संतोष कुमार, डॉ नीता ओझा, डॉ वर्ष...