गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को लेकर जिले में 11 से 15 नवंबर तक झारखंड@25 थीम पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में राज्य स्थापना दिवस को भव्य और आकर्षक रूप से मनाने को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि यह अवसर राज्य के गौरव, संस्कृति और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का है, इसलिए सभी कार्यक्रमों का आयोजन समर्पण और समन्वय के साथ किया जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि जिला और प्रखंड दोनों स्तरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, जन-जागरूकता अभियान और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जाए। 11 नवंबर को जिले के साथ सभी प्रखंड मुख्यालयों में रन फॉर झारखंड का आयोजन होगा। इसी दिन डीसी रा...