प्रयागराज, नवम्बर 30 -- इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज (आईएएससी) का 24वां स्थापना दिवस रविवार को बलरामपुर हाउस स्थित कैंप कार्यालय में मनाया गया। संस्थापक फेलो एवं संस्था के सचिव डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि इन 24 वर्षों में इंस्टीट्यूट ने लगभग एक दर्जन वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स, 70 से ज्यादा शोध पत्र, 50 से ज्यादा जल, पोषण एवं विज्ञान चौपाल तथा चार उच्च कोटि की पुस्तकों का प्रकाशन किया है। पांच विशिष्ट न्यूट्रास्यूटिकल्स ईजाद किया, जिन्हें एफएसएसआई ने प्रमाणित किया। जल शोधन प्रणाली/यंत्र भी बनाए जिसे जर्मनी से पेटेंट प्राप्त हुआ। समारोह में डॉ. बीपी अग्रवाल, डॉ. डीके चौहान, डॉ. कार्तिकेय शर्मा, डॉ. केपी सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. दिब्या बरतारिया, डॉ. एसए मीसम, डॉ. शारदा सुन्दरम, डॉ. मो. मसूद, डॉ. अनीस रिजवी, डॉ. प्रसन्ना घोष आदि की उपस्थिति रही...