सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- पूरनमल रामलाल डिग्री कालेज का 32वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबू पवन कुमार स्वर्णपदक बीए त्तीय की छात्रा अदिति को प्रदान किया गया। 53 मेधावियों को छात्रव्रति देकर सम्मानित किया गया। शुरूआत हवन यज्ञ से हुईए यजमान डॉ विजेन्द्र अग्रवाल रहे। वाणिज्य संकाय की अदिती गोयल को जबकि मीरादेवी मितल स्वर्णपदक छवि सैनी को दिया गया । इस अवसर पर प्रदुम्नकुमार गोयलए विशाल मितलए अशोक कुमारए नरेन्द्र तायलए यादवराम गुप्ताए ब्रजभुषण सिंघलए प्रवीण मितल आदि रहें । प्राचार्य डॉ पवन बंसल ने अतिथियों का आभार जताते हुए विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...