रामगढ़, दिसम्बर 28 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस पर रविवार को कांग्रेसियों ने पार्टी का झंडा फहराया। इस अवसर पर पतरातू प्रखंड के पांचों मंडलों के 42 पंचायत और 8 वार्ड में पार्टी का झंडा फहराया गया। साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां बांटी। साथ ही प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के नेतृत्व में प्रखंड प्रभारी राजेंद्र नाथ चौधरी सहित कांग्रेसियों ने कई स्थलों पर जरूरतमंदों के बीच लगभग 200 कंबलो का वितरण किया। जिसमें ग्राम पंचायत कोतो में वरिष्ठ कांग्रेसी जयप्रकाश सिंह के सौजन्य से 128 जरूरतमंदों के बीच कंबल और मिठाइयां बांटी गई। जबकि न्यू मार्केट पीटीपीएस में प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल की ओर से 50 कंबल वितरित किया गया। ग्राम पंचायत बलकुदरा में भी जरूरतमंदों के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी अमर यादव ने 25 कंबलो का...