मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव का 1 एवं 2 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। दो दिनों तक गीत, संगीत व नृत्य से जिलेवासी सराबोर रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल पर लगाए जाएंगे। जहां पर तमाम तरह की विभागीय योजनाएं प्रदर्शित की जाएगी। स्थापना दिवस पर समाहरणालय सहित सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को नीली रौशनी से जगमग किया जाएगा। डीएम आनंद शर्मा द्वारा जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर गठित सभी समितियों ने अपने-अपने उत्तरदायित्व के तहत तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डीडीसी कार्यालय कक्ष में विभागीय तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिला स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति 01 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा। 1 दिसम्बर को प...