लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बुधवार को 32वां स्थापना दिवस 'राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि 22 व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के सरलीकरण, ई-कॉमर्स पर अंकुश सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन उद्योग और व्यापार को और समृद्ध बनाने के लिए स्वदेशी, एक राष्ट्र एक चुनाव, अंग्रेज के समय के नियमों का समापन, भ्रष्टाचार पर अंकुश तथा प्रत्येक राज्य और देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस सरकारी तौर पर आयोजित हो इस संकल्प के साथ काम कर रहा है। इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, जावेद बेग, आकाश गौतम,अनुज गौतम, विपिन अग्रवाल, संजय निधि अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...