दुमका, जनवरी 20 -- मसलिया। मसलिया के भंगाहीड़ मैदान में मंगलवार को झामुमो की बैनर तले दो फरवरी को लेकर एक विशेष बैठक प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव टुडू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव निशित वरण गोलदार उपप्रमुख षष्ठी पद नंदी मुख्य रूप से उपस्थित थे। तत्पश्चात प्रखंड अध्यक्ष टुडू ने दो फरवरी को सफल संचालन में अधिक से अधिक लोगों को दुमका ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। साथ ही सभी पंचायत अध्यक्ष से दो फरवरी में तैयारी को लेकर बारी बारी से समीक्षा की। बैठक में श्री टूडू के अलावा जिला सचिव निशित वरण गोलदार, प्रखंड सचिव असित वरण गोलदार, दिनेश दत्ता, सदानंद दे, जयदेव दत्ता, शिवधन हेंब्रम, लखींद्र मंडल, मनोज कुमार यादव, प्रदीप प्रसाद भगत, बिरेन किस्कू, सुरेश बास्की, एनुल अंसारी, गिदानी मुर्मू, गीता दास, सोनाल...