कोडरमा, नवम्बर 11 -- चंदवारा। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर कोडरमा डीसी के निर्देश पर 11 नवंबर को मनरेगा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके तहत आज सुबह प्रभातफेरी, 10 बजे से ग्राम सभा व 12 बजे से रोजगार दिवस व शपथ कार्यक्रम साी पंचायतों में प्रखंड स्तर पर किया जायेगा। 12 नवंबर को ग्रामीण आवास योजना से संबंधित कार्यक्रम किया जायेगा। जबकि 13 को जल छाजन से संबंधित व 14 को जेएसएलपीएस का कार्य सभी पंचायत व प्रखंड स्तर पर किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...