गिरडीह, जून 21 -- गिरिडीह। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने आगामी 22 जून रविवार को पार्टी स्थापना दिवस पर बेंगाबाद में आहूत कार्यकर्ता संकल्प बैठक को सफल करने को लेकर विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। डमरगुरहा, सिजुआ कोल्हरिया, तेलझारी आदि गांवों में इस दौरान पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि गांव से लेकर देश तक की राजनीति मेहनतकशों के खिलाफ चल रही है। गांव-टोलों में दलाल-बिचौलिए हावी है तो राज्य और देश स्तर पर बड़ी कंपनियों की धाक चल रही है। किसान-मजदूरों के खिलाफ लगातार नीतियां बनाई और थोपी जा रही है। कहा कि कारपोरेट-पूंजीपतियों के स्वार्थ में आम जनता से उनके हक-अधिकार छीने जा रहे हैं। ऐसे में समाजवादी रास्ता ही एकमात्र विकल्प है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने समाजवादी व्यवस्था के तहत शोषणविहीन भारत का सपना देखा थ...