रांची, जुलाई 3 -- रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), रांची महानगर इकाई द्वारा आगामी विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के आयोजन को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को आरयू के कुलपति से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने कुलपति से चर्चा करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। साथ ही आयोजन में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। शिष्टमंडल का नेतृत्व महानगर मंत्री तुषार दुबे ने किया। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से छात्र समुदाय को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...