मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में 19 जुलाई को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को एक बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय पत्रिका 'वर्तिका' के प्रकाशन पर चर्चा हुई। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अनीता सिंह ने की। उन्होंने पत्रिका को हर तरह से सुंदर व बेहतर बनाने के लिए सम्पादकीय समिति के सभी सदस्यों को बढ़-चढ़कर काम करने का आह्वान किया। बैठक में पत्रिका के स्वरूप, दृष्टि, संकल्पना, बहुभाषी रचना-चयन व महाविद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों के संकलन के बारे में प्रधान संपादक प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने विस्तार से बताया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नीलिमा झा ने बैठक का संयोजन व संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...