हजारीबाग, नवम्बर 13 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। गुरुवार को 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से पौधारोपण से हुई। एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई प्रकार के फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर कुलपति प्रो पीके नायक ने कहा कि स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का अवसर है। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि राज्य के रजत जयंती वर्ष में यह गर्व की बात है कि झारखंड ने शिक्षा, तकनीकी विकास और नवाचार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की परंपरा कायम रखी ...