जहानाबाद, अप्रैल 3 -- भाजपा का स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर बैठक 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी का स्थापना दिवस एवं भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस ...