कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में मनरेगा योजनाओं के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में दिनांक 11 नवम्बर 2025 को जिले के सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में संपन्न हुआ। झारखण्ड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर 11 से 14 नवम्बर तक विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 नवम्बर को मनरेगा, 12 नवम्बर को ग्रामीण आवास, 13 नवम्बर को जलछाजन तथा 14 नवम्बर को जेएसएलपीएस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रखण्ड स्तर पर हुआ मुख्य कार्यक्रम दिनभर चले इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे किया गया। प्रखण्ड स्तर...