सीवान, दिसम्बर 4 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती और सीवान स्थापना दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुखरेड़ा में प्रभात फेरी निकाली गई। मौके पर प्रधानाध्यापक रामइकबाल प्रसाद, शिक्षक हरिकृष्ण प्रसाद, हृदया राम, बीरेन्द्र चौधरी, प्रेम सागर शर्मा, अमर कुमार, राकेश गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, अपसर अली, शिक्षिकाएँ प्रियंका राय, रिंकी राय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...