गोरखपुर, अप्रैल 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रानीडीहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर तैयारी बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष ने अलग-अलग अभियानों की तैयारी में लगे कार्यक्रम संयोजकों से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया और जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए कार्ययोजना के साथ ही सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकर्ता 365 दिन समर्पित भाव से पार्टी का काम करते है। जिलाध्यक्ष ने पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सरल ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, छोटेलाल मौर्य, राजाराम कन्नौजिया, ब्रह्मानन्द शुक्ल, डॉ.सदानंद शर्मा, केएम मझवार, विनय कुमार सिंह, इन्द्र कुमार निगम उपस...