हजारीबाग, नवम्बर 13 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन बुधवार को स्ट्रीट डांस कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात बड़ाअखाड़ा में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्ट्रीट डांस कार्निवाल का जुलूस बड़ा अखाड़ा से प्रारंभ होकर ग्वाल टोली, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक होते हुए पुनः बड़ा अखाड़ा में संपन्न हुआ। इस दौरान शहर की सड़कों पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों, विभिन्न कलादलों एवं स्कूली बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालयकि ओर से एतिहासिक जेपी केंद्रीय कारा को प्रदर्शित करती झांकी की भव्य प्रस्तुति दी गई।...