जहानाबाद, जुलाई 30 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। जिला के 39 वे स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए हुलासगंज प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के स्टाल लगाकर लोगों के समस्यायों का निराकरण भी किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने बताया कि एक अगस्त को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय सभी विभागों को स्टाल में भाग लेने हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया जा चुका है। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोग भाग लें, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...