चतरा, नवम्बर 15 -- इटखोरी प्रतिनिधि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रांची एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के निर्देश के आलोक में भद्रकाली महाविद्यालय में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में 11 नवंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे झारखंड की कला संस्कृति पर छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी तूलिका से रंग बिरंगी सांस्कृतिक आयामों को उकेरा। छात्राओं ने झारखंड की सोहराई कला पर आकर्षक पेंटिंग बनाई।सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने की। साथ ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई 1 एवं इकाई 2 के तत्वावधान में बाल दिवस भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो0 जानकी प्रसाद दांगी,प्रो0...