रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने कहा कि समारोह को भव्य और गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाए। उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत एवं प्रोटोकॉल की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को अपने-अपने कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्च...