पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़, हिटी। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पाकुड़ द्वारा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया सहित अन्य ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि "झारखंड स्थापना दिवस उत्सव केवल एक समारोह नहीं, बल्कि यह जनभागीदारी, विकास और आत्मगौरव के संकल्प का प्रतीक है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है। जागरूकता ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं - अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पेंशन योजनाएं, कृषि एवं महिला सशक्तिकरण से जु...