मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर दो दिवसीय स्थापना दिवस आज बुधवार को सुबह 10 बजे प्रभातफेरी के साथ शुरू होगा। जबकि शाम में प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। इस संबंध में डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को शाम 5:30 बजे स्कूली बच्चों की ओर से से संगीत कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के नवोदय विद्यालय, किलकारी, कस्तूरबा गांधी बैजनाथ गर्ल्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सहित कई विद्यालयों की छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेंगे। जबकि 4 दिसंबंर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें विज्ञान से संबंधित गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्टेट इवेंट आईआईटी बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर मनोहर कुमार के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंद...