रांची, नवम्बर 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह की रविवार शाम मोहक संगीत और उमंग से भर गई, जब मोरहाबादी मैदान में बॉलीवुड की ख्यातिप्राप्त और झारखंड की बेटी शिल्पा राव की दिलकश आवाज गूंजी। कार्यक्रम में मौजूद हर वर्ग के दर्शकों ने उनकी उपस्थिति का स्वागत जोरदार तालियों और उत्साह के साथ किया। जैसे ही उन्होंने पहला सुर तो से नयना लागे..... छेड़ा, पूरा मैदान सुरों की मिठास में डूब गया और समारोह का आकर्षण कई गुना बढ़ गया। स्टेज पर आते ही शिल्पा राव ने रांचीवासियों का अभिवादन किया और कहा कि झारखंड की धरती पर आकर वह हमेशा खुद को विशेष ऊर्जा से भरा महसूस करती हैं। गुलाबी ठंड की इस शाम में उनकी प्रस्तुति ने माहौल को गर्मजोशी से भर दिया। उन्होंने एक के बाद एक अपने सुपरहिट गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया। मौला मेरे...