भभुआ, अगस्त 28 -- वर्ष 1971 में जब शहर में डाकघर स्थापित हुआ तब डाकिया के तीन पद स्वीकृत थे, इतना ही डाकिया अब भी कर रहे हैं काम मुख्य डाकघर में 240 रुपया प्रतिदिन मजदूरी पर तीन दैनिक कर्मी कार्यरत जनसंख्या और डाक योजना बढ़ी पर कर्मियों के पद की संख्या नहीं बढ़ाई जिले में डाकघरों की संख्या मुख्य डाकघर 01 शाखा डाकघर 17 कहां कितने डाकिया कार्यरत डाकघर स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त मुख्य डाकघर 03 03 00 शाखा डाकघर 17 17 00 (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में डाकघर की स्थापना के 43 वर्षों बाद भी डाकिया के पद का सृजन नहीं किया गया। ऐसे में डाकघर के कामों का निपटारा करने के लिए दैनिक कर्मी रखे गए हैं। जब इसकी स्थापना हुई थी तब डाकिया के तीन पद स्वीकृत थे। इतने नियमित कर्मी यहां कार्यरत हैं। जिले की आबादी बढ़ने और नई डाक योजनाएं ला...