गोड्डा, मई 1 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड के महेशपुर शिवालय परिसर में नवनिर्मित मां शीतला मंदिर में श्रृंगार प्रतिष्ठा वैदिक अनुष्ठान के उपरांत माता शीलता की स्थापना की गई। इसके उपरांत मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इसके बाद पूजन व दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। गुरुधाम के विद्वान पंडितों की अगुवाई में अनुष्ठान की वैदिक पद्धति के अनुसार बुधवार को माता की स्थापना की गई। अनुष्ठान में शामिल पंडित विष्णु कांत झा, कुंजरमण झा, पंडित दिलीप कुमार झा आदि ने बताया कि स्थापना को लेकर वेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास सहित अन्य औपचारिकता पूरी कर माता को स्थापित किया गया। इसके साथ साथ ही पिछले तीन दिनों से जारी वैदिक अनुष्ठान संपन्न हो गया। विधि विधान के साथ दुर्गासप्तशती पाठ किया गया । दुर्गा सप्तशति पाठ से आसपास का वातावरण आध्यात्...