हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- बीएसएनएल के रजत जयंती समारोह में कर्मचारियों ने बुधवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को बीएसएनएल की सेवाओं, डिजिटल कनेक्टिविटी और स्वदेशी नेटवर्क को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्लोगन और बैनरों के जरिए जनता को जागरूक कर अपनी सेवाओं की जानकारी भी साझा की। मुख्य लेखा अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि बीएसएनएल की ओर से 25 साल की यात्रा में दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में भी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कहा कि अब कंपनी की ओर से 5जी सेवाओं की दिशा में आगे कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कहा कि बीएसएनल स्वदेशी सेवा है। इसे लोगों को जरूर अपनाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...