खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 15 जुलाई को स्थापना शाखा से अपना मूल आवेदन प्राप्त कर डीईओ कार्यालय में जमा करेंगे। बता दें कि पूर्व में आवेदन स्थापना में जमा कराया गया था, जिसे सम्बंधित नियोजन इकाई को भेज दिया गया था। अब विभाग ने अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की प्रकिया डीईओ स्तर के करने का निर्णय लिया है। ऐसे में नियोजन इकाई को भेजे गए आवेदन स्थापना कार्यालय द्वारा मंगवा लिया गया है। जिसे संबंधित अभ्यर्थी को वापस किया जाना है। ताकि डीईओ कार्यालय में मूल आवेदन अभ्यर्थी द्वारा जमा की जा सके। इधर स्थापना डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने बताया कि अनुकम्पा के आधार पर पूर्व में आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी 15 जुलाई को हर हाल में अपना अपना मूल आवेदन प्राप्त कर ले...