मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार स्टेट टीचर्स एसोशिएशन मुजफ्फरपुर जिला कमेटी ने शनिवार को शिक्षा भवन में डीईओ से मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। शिक्षकों ने कहा कि स्थापना कार्यालय में शाम में कोई आवेदन लेने वाला नहीं रहता है। शिक्षक स्कूल की छुट्टी के बाद ही आ सकते हैं। ऐसे में शिक्षकों को लौट जाना पड़ता है। शिक्षकों ने सक्षमता 2 के शिक्षकों का ऑन बोर्डिंग नहीं होने से 5-5 महीने से वेतन नहीं मिलने की समस्या को भी उठाया। जिले में अब भी सक्षमता 2 के 300 से अधिक शिक्षकों का ऑन बोर्डिंग नहीं हुआ है। इस मामले में डीईओ ने डीपीओ स्थापना को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। डीईओ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वार्ता में संगठन के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, संयोजक अ...