मुरादाबाद, जून 20 -- बुध बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो स्थानों पर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह द्वारा बुध बाजार में डिवाइडर किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार को पत्र भी लिखा जा चुका है। इसके बाद भी स्मार्ट रोड पर अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग की जा रही है। शुक्रवार को भी डिवाइडर किनारे अवैध तरीके से वाहन खड़े नजर आए। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत इंपीरियल तिराहे से बुध बाजार चौकी तक स्मार्ट रोड विकसित की गई है। इस रोड के डिवाइडर पर अनधिकृत रूप से चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग की जा रही है। इससे रोज यातायात प्रभावित होता है। अक्सर बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। चार पहिया वाहनों के लिए ...