जमुई, जून 27 -- सोनो । निज संवाददाता स्थान्तरित शिक्षकों के सम्मान में बिदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर भाव भीनी बिदाई दी गई। गुरुवार को स्थानीय प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमित रंजन, सामाजिक विज्ञान के शिक्षक सुजीत कुमार तथा अंग्रेजी की शिक्षिका राधा कुमारी के स्थानांतरण के उपरांत विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह ने की, जबकि बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव सिंह और सेवानिवृत्त शिक्षक अमरनाथ पांडेय उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और आगत अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। स्थानांतरित शिक्षकों को अंगवस्त्र, कलम और डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की ...