चित्रकूट, जून 3 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश त्रिपाठी ने नालसा संवाद स्कीम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें स्कीम की पूरी जानकारी डिजिटली रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। कहा कि स्कीम का उद्देश्य है, जनता में नशीली दवाओं की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकना। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से गंभीर सामाजिक, आर्थिक व सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का कारण बन रही है। इस खतरे के दुष्परिणाम व्यक्तिगत स्वास्थ्य चिंताओं से कहीं आगे बढ़कर राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता व सामाजिक सामंजस्य को प्रभावित करते हैं। मादक द्रव्यों का सेवन विशेष रूप से बच्चों व युवाओं जैसे कमजोर जनसांख्यिकी के बीच खतरनाक अनुपात तक पहुंच गया है। इसके दूरगामी परिणामों क...