किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, संवाददाता। महिला संवाद कार्यक्रम में रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण से जुड़ी आकांक्षाएं व्यक्त की जा रही हैं। खाद्य प्रसंस्करण, कम्प्यूटर मोबाइल रिपियरिंग, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर इत्यादि क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षण संस्थान खुलने की बातें कही गई। ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की नफीसा बेगम ने विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण संस्थान खोलने की आकांक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे हमें बाहर जाकर प्रशिक्षण लेने और रोजगार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिला, प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण संस्थान खुलने से युवक युवतियों को आगे बढ़ने में सहूलियत होगी। महिला संवाद कार्यक्रम, महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आवाज को नीति निर्माण में शामिल करने की दिशा में कारगर सिद्ध हो...