लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को यूपी की वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। राजधानी में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कार्यालय में डेलॉयट इंडिया के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। मंत्री ने स्थानीय स्तर पर रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार व अप्रेंटिशसिप के अवसर बढ़ाए जाएं। मंत्री ने कहा कि मिशन मोड पर विभाग की योजनाओं को संचालित कर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जाए। राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और कौशल विकास मिशन संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम शुरू करें। यही नहीं छात्रों से पढ़ाई व प्रश...