दुमका, जुलाई 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। नोनीहाट ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने नोनीगॉव केन्द्र में प्रस्तावित ऑगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता और स्थानीय ग्रामीणों की असहमति के बारे में बताया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रखंड चयन पदाधिकारी सीडीपीओ कुमारी रितु ने पूर्व से निर्धारित चयनित अभ्यर्थी अनिमा कुमारी को बिना ग्रामीणों की जानकारी और सहमति के चयनित कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम नोनीगांव में अन्य योग्य युवा महिला अभ्यर्थी हैं, जिन्हें ऑगनबाड़ी सेविका के रूप में चयनित किया जा सकता है। ग्रामीणों ने अनिमा कुमारी के चयन का विरोध किया है और स्थानीय स्तर पर योग्य अभ्यर्थी का चयन करने की मांग की है। हम ग्रामीण चाहते है कि इनके स्थान में ग्राम के किसी अन्य योग्य य...