गढ़वा, नवम्बर 20 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय मौजूद थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें ईमानदारी, खेल भावना और बेहतर प्रदर्शन के साथ खेलने की प्रेरणा दी। उसके बाद उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर खेल की शुरूआत की। मौके पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। ब्राजील जैसे देशों में लाखों की भीड़ सिर्फ एक फुटबॉल मैच देखने के लिए उमड़ पड़ती है। हमें भी स्थानीय स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद विष्णु दयाल राम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन से गढ़वा-पलामू के युवाओं को अपने कौश...