गढ़वा, नवम्बर 26 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकार को बढ़ा दिया गया है। किसी भी चोटिल व्यक्ति को इंज्यूरी का प्रमाण पत्र निर्गत करने का अधिकार अस्पताल को मिल गया है। वहीं उससे पहले मारपीट या एक्सीडेंट की घटना में चोटिल लोगों को इंज्यूरी का प्रमाण पत्र के लिए डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बजाय सीधे मेराल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जा रहा था। नई व्यवस्था के तहत प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब उस समस्या से राहत मिल गई है। मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल ने एक पत्र जारी करते हुए उक्त आशय की जानकारी दी है। जारी पत्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर वीरेंद्र राम ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडई में कार्यरत सभी एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारी उक...